HomeGENERALPF Interest Rate कैलकुलेशन के 5 महत्वपूर्ण नियम

PF Interest Rate कैलकुलेशन के 5 महत्वपूर्ण नियम

जैसा कि हम सभी जानते है कि EPF एक मासिक बचत योजना है जो एक कर्मचारी को उसके रिटायरमेंट के समय एक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें एक कर्मचारी तथा उसका Employer दोनों ही Contribute करते है। जिन कंपनियों में 20 से ज्यादा कर्मचारी है उनके लिए EPF अनिवार्य है। PF योजना के सदस्यों को PF Contribution तथा मासिक इंटरेस्ट रेट का सामान्य नॉलेज तो होता है लेकिन फिर भी कुछ अन्य जानकारी उनको विरले ही मालूम होती है। जैसे PF कर्मचारी के हिस्से का मिलता है या Employer के हिस्से का? आपकी पासबुक में दी गई PF राशि सही है या नहीं? क्या Employer द्वारा Challan का late सबमिशन करने से आपके Contribution को प्रभावित करेगा? आज के इस आर्टिकल में हम PF Calculation के कुछ महत्वपूर्ण नियमों तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानेंग।

PF Passbook का नया फॉर्मेट

PF पासबुक का अब एक नया फॉर्मेट है। अपनी PF पासबुक की जाँच करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले PF Member Portal पर जाएं।
  • इसके बाद Passbook Tab पर जाएं।
  • View Passbook (OLD : FULL) पर क्लिक करें।

  • अपने सभी पहले के PF Contributions को देखने के लिए इसको डाउनलोड करें।

  • अपनी नई पासबुक को देखने के लिए View Passbook (New:Yearly) पर क्लिक करें। इसमें आपको अपना Year-Wise Contribution तथा Interest की जानकारी मिलेगी।

  • सारा काम आसानी से हो जाए इसके लिए New Yearly Passbook को डाउनलोड करें।

महत्वपूर्ण PF Interest रूल्स

EPF Act 1952 के Paragraph 6D में PF Interest के नियमों का जिक्र है –

  • PF Interest रेट को PF Board द्वारा निर्धारित किया जाता है। एक बार निर्धारित करने के बाद इसको वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाता है। वहां से approve होने के बाद ही इसका अंतिम निर्धारण होता है तथा यह सदस्यों के खातों में जमा की जाती है।
  • PF Interest Rate को एक मासिक Running Balance के आधार पर खातों में जमा किया जाता है। 1950 तथा 1960 के दशक में ब्याज दर लगभग 3-4% हुआ करती थी लेकिन वर्तमान में यह 8% के आसपास है।

  • कर्मचारी को मिलने वाला ब्याज केवल कर्मचारी के 12% Contribution तथा उसके Employer के 3.67% Contribution पर ही मिलता है। PF पासबुक में हम देख सकते है कि PF Interest की गणना कर्मचारी के हिस्से तथा उसके Employer के हिस्से के Deposit Column के आधार पर ही की जाती है। इसकी गणना कभी भी Pension Contribution राशि के आधार पर नहीं की जाती है।

  • हमारे देश में वित्त वर्ष को अप्रैल से मार्च तक माना जाता है लेकिन PF Interest Rate की गणना मार्च से फरवरी तक के Wage Months के हिसाब से होती है। इसलिए आपका PF का ब्याज भी मार्च से फरवरी तक के हिसाब से किया जाता है।

  • जिन सदस्यों के PF खाते एक्टिव है उनमें PF Interest को जमा कर दिया जाता है। इसमें सभी ‘Inoperative’ PF खातों को अलग रखा जाता है। EPF Act के Paragraph 72 के अनुसार एक खाते को Inoperative माना जाता है अगर सदस्य ने 55 वर्ष उम्र होने के बाद रिटायरमेंट ले लिया है या वह पूर्णतः विदेश में जाकर बस गया है या फिर सदस्य की मृत्यु हो चुकी है तथा PF भरने की तिथि के 36 महीनों बाद तक की Settlement के लिए कोई Claim प्राप्त नहीं हुआ है। एक बार अगर अकाउंट Inoperative हो जाता है तो उसके बाद उसमे किसी भी प्रकार का कोई PF Interest जमा नहीं किया जाएगा।

Case Studies

अगर आप अपने PF खाते से पैसा निकालना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना बहुत ही आसान और सुविधाजनक है। हमारे लेख PF Withdrawal Online EPF Form 20 में हमने पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया है, जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपने PF खाते से पैसे निकाल सकते हैं।

उदाहरण 1

अगर कोई सदस्य अपने PF account का Full तथा Final Settlement Withdrawal करता है या फिर चालू वित्त वर्ष के बीच में अपने PF को अन्य Account में ट्रांसफर करता है तो क्या होता है ?

जिस तारीख़ को PF का Withdrawal या ट्रांसफर हुआ है उस तारीख़ तक का ब्याज सदस्य के खाते में जमा कर दिया जाएगा। Withdrawal की स्थिति में इसको सीधा राशि के रूप में माना जाएगा तथा ट्रांसफर की स्थिति में यह नई PF पासबुक में दिखाया जाएगा। PF ब्याज जमा करते समय पूर्ववर्ती वर्ष की रेट के हिसाब से ब्याज की गणना की जाएगी।

अगर वर्तमान वित्त वर्ष की Interest Rate को अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है तो इससे पहले वित्त वर्ष की दर के हिसाब से ब्याज की गणना की जाएगी।

अगर किसी महीने की 25 तारीख से पहले Withdrawal या transfer हुआ है तो उस महीने का ब्याज नहीं मिलेगा तथा अगर Withdrawal या ट्रांसफर 25 तारीख़ के बाद हुआ है तो उस महीने का पूरा ब्याज मिलेगा। Advance PF Withdrawal की कुछ स्थितियों में अगर Withdrawal 25 तारीख़ के बाद किया गया है तो भी उस महीने का ब्याज नहीं मिलता है।

pf interest calculation hindi

उदाहरण 2

अगर Employer PF Contribution नहीं करता है या देरी से करता है तो क्या होगा?

अगर Challan Generation के बाद भी कोई Employer पेमेंट का भुगतान नहीं करता है तो फिर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं मिलता है। लेकिन अगर Employer पेमेंट का भुगतान देरी से करता है तो कर्मचारी को बचे हुए सालों का पूरा ब्याज मिलेगा (भले ही Employer ने भुगतान कुछ सालों बाद किया हों)। Employer को Late Payment के लिए कुछ अलग से Penalty का भुगतान करना पड़ता है जिसके बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है –

EPF Interest & Damages On Late Payment Of Challan in Hindi

PF Interest की गणना का फार्मूला

अपने PF खाते में नॉमिनी जोड़ने के लिए e-Nomination प्रक्रिया को जानना बेहद जरूरी है। हमारे लेख PF e-Nomination Form – Offline & Online में हमने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से नॉमिनी जोड़ने की पूरी जानकारी दी है, जिससे आप अपने खाते को सुरक्षित बना सकते हैं।

PF Interest की गणना एक मासिक Running बेसिस पर की जाती है तथा इसके लिए इन नियमों का ध्यान रखा जाता है –

  • On The Closing Balance Of the amount :-  अगर साल की शुरुआत में आपका कोई Opening Balance है तो उसका आपको पुरे साल तक ब्याज मिलेगा तथा बाकि आपके Closing Balance के हिसाब से आपके ब्याज की गणना की जाएगी।
  • वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान विथड्रॉ की गई राशि के लिए :- अगर आप चालू वित्त वर्ष में कोई Withdrawal करते है तो आपने जिस महीने Withdrawal किया है उससे पहले महीने तक उस राशि का ब्याज आपको मिलेगा।
  • वर्तमान वित्त वर्ष में किए गए Contribution का ब्याज :-  अगर आप या आपका एम्प्लायर कोई Contribution कर रहे है तो इस Contribution के अगले महीने से इस राशि के ब्याज की गणना की जाएगी।

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि ब्याज की गणना Employer के हिस्से तथा कर्मचारी के हिस्से के लिए अलग अलग की जाएगी।

इसलिए हम कह सकते है कि –

PF interest calculation formula= (Sum of PF balance/12) X (Rate of interest/100)

तथा किसी भी साल का Closing Balance निकालने के लिए हम इस सूत्र का उपयोग करते है –

Closing balance of a given year = Opening balance of the year + Contributions of the given year – Withdrawal of the given year + Interest of the given year

PF Interest कैलकुलेशन का उदाहरण

  • वित्त वर्ष 2014-2015 के लिए PF ब्याज दर 8.75% थी।
  • PF ब्याज दर की गणना Employer की हिस्सेदारी तथा कर्मचारी की हिस्सेदारी के लिए अलग अलग की जाती है।
  • Running बेसिस पर Contribution की गणना हर महीने के लिए अलग अलग की जाती है।

  • अप्रैल महीने में किसी भी प्रकार का कंट्रीब्यूशन नहीं आया था जिसे सारणी में मई महीने में दर्शाया गया है।
  • मई में कर्मचारी का कंट्रीब्यूशन 146 रूपये है तथा Employer का कंट्रीब्यूशन 44 रूपये है जो कि जून की ब्याज दर की गणना में दर्शाया गया है।
  • जून में कर्मचारी का कंट्रीब्यूशन 504 रूपये है तथा Employer का कंट्रीब्यूशन 154 रूपये है। इसलिए जुलाई महीने के ब्याज दर की गणना मई तथा जून के योग के हिसाब से की गयी है (650 रूपये तथा 198 रूपये)।
  • इसी प्रकार से सभी महीनों की ब्याज दर की गणना की जाती है।
  • तथा जैसे कि हमने पहले ही चर्चा की थी – Closing balance of a given year = Opening balance of the year + Contributions of the given year – Withdrawal of the given year + Interest of the given year

इस विषय के बारे में और ज्यादा जानने के लिए आप हमारे वीडियो को देख सकते है –

ऐसे ही बहुत सारे ज्ञानवर्धक आर्टिकल्स हिंदी भाषा में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – हिंदी आर्टिकल्स

लगातार अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है – t.me/JoinLLA 

FAQs

PF ब्याज दर क्या है, और इसे कैसे निर्धारित किया जाता है?

PF ब्याज दर को PF बोर्ड द्वारा निर्धारित किया जाता है और फिर वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाता है। ब्याज की गणना मासिक चल रहे बैलेंस के आधार पर की जाती है और यह केवल कर्मचारी के 12% योगदान और नियोक्ता के 3.67% योगदान पर लागू होती है।

PF का ब्याज कैसे कैलकुलेट किया जाता है?

PF का ब्याज मासिक चल रहे बैलेंस के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है। इसके लिए फार्मूला है:
PF ब्याज कैलकुलेशन फार्मूला = (PF बैलेंस का योग/12) X (ब्याज दर/100)
ब्याज वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में जोड़ा जाता है, जिसमें योगदान, निकासी, और लागू ब्याज दर को ध्यान में रखा जाता है।

अगर नियोक्ता PF योगदान में देरी करता है तो क्या होगा?

अगर नियोक्ता PF योगदान में देरी करता है, तो कर्मचारी को योगदान किए गए समय तक का पूरा ब्याज मिलेगा, भले ही भुगतान देर से किया गया हो। हालांकि, नियोक्ता को देर से भुगतान के लिए पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है।

नई PF पासबुक का फॉर्मेट कैसा है?

नई PF पासबुक फॉर्मेट में वर्ष-वार योगदान और ब्याज का विवरण दिया जाता है। कर्मचारी PF मेंबर पोर्टल से अपनी पासबुक देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें पुरानी पूर्ण पासबुक और नई वार्षिक पासबुक देखने के लिए अलग-अलग सेक्शन होते हैं।

PF खाता कब निष्क्रिय माना जाता है?

अगर सदस्य की सेवानिवृत्ति (55 वर्ष की आयु) के बाद 36 महीनों तक कोई सेटलमेंट क्लेम या योगदान नहीं होता है, या सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो PF खाता निष्क्रिय माना जाता है। एक बार खाता निष्क्रिय हो जाने पर उसमें और कोई ब्याज जमा नहीं किया जाता है।

PF खाते में नॉमिनी जोड़ने के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

PF खाते में नॉमिनी जोड़ने के लिए सदस्य को ऑनलाइन e-Nomination फॉर्म भरना होता है। आवश्यक दस्तावेजों में नॉमिनी का विवरण, नॉमिनी की फोटो की स्कैन की गई कॉपी, और अन्य पहचान प्रमाण शामिल हैं जो ऑनलाइन नॉमिनेशन प्रक्रिया में निर्दिष्ट होते हैं।

Heena Siddique
Heena Siddique
Bibliophile. Turophile. Foodie. Tea enthusiast. Shopaholic. Sitcom addict. Movie buff.

Related Blogs

Financial Advisor

spot_img

Follow Us

163,762FansLike
467,897FollowersFollow
35,109FollowersFollow
4,089,574SubscribersSubscribe

Jagruk Investor

Jagruk Employees

Gig Economy jobs are on the rise and you have to keep up. Read about the top five ways to make money through freelancing in different sectors on Labour Law Advisor.

Don't Miss

Recent Comments