HomeGENERAL2014 से पहले के PF अकाउंट के लिए UAN कैसे बनाएं ?

2014 से पहले के PF अकाउंट के लिए UAN कैसे बनाएं ?

Employees Provident Fund (कर्मचारी भविष्य निधि) या PF भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जो कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट के बाद एक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। इसके अंतर्गत एक कर्मचारी तथा उसका नियोक्ता दोनों इसमें अपना योगदान देते है तथा कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद यह सारी राशि ब्याज सहित कर्मचारी को प्रदान की जाती है।

uan generate

चूँकि पिछले कुछ सालों में तकनीकी के क्षेत्र में बहुत विकास देखने को मिला है तथा आजकल तो सभी सरकारी तथा गैर-सरकारी सुविधाओं का लाभ आप ऑनलाइन उठा सकते है। इसी कड़ी में सन 2014 में PF Unified Online Portal लांच किया गया जिसकी सहायता से PF Withdrawal, UAN Generation, पासबुक डाउनलोड आदि काम ऑनलाइन ही किये जा सकते है। लेकिन इन सारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक UAN नंबर का होना अनिवार्य है। जिन लोगों ने 2014 से पहले रिटायरमेंट ले लिया था उनके लिए UAN Generate का विकल्प पोर्टल पर कुछ सालो तक उपलब्ध नहीं था लेकिन वर्तमान में ऐसा किया जा सकता है।

तो आज हम इस आर्टिकल में यह सीखेंगे कि जिन लोगों ने 2014 से पहले रिटायरमेंट ले लिया वो अपना UAN Generate कैसे कर सकते है।

इसके साथ यह ध्यान देने वाली बात है कि यह UNA Generate केवल और केवल Employer’s Member Portal के माध्यम से ही किया जा सकता है तो अगर आप एक कर्मचारी है तो इस काम के लिए आपको अपने Employer की सहायता लेनी पड़ेगी।

2014 से पहले के PF accounts के लिए UAN जनरेशन का तरीका

  • सबसे पहले आपके Employer को यह लॉगिन करना होगा – PF Employer Member Portal
  • Establishment Username तथा Password का उपयोग करते हुए आपको Sign-in करना होगा।
  • नए पेज पर Member Drop-Down लिस्ट पर क्लिक करें तथा उसके बाद सबसे अंतिम विकल्प UAN allotment for existing member पर क्लिक करें।

uan generate

  • अगर कर्मचारी की PF member ID आपके पास उपलब्ध है तो सर्च बार में इसको भरें।
  • तथा अगर PF member ID आपके पास उपलब्ध नहीं है तो इस विकल्प पर क्लिक करें – Click here to view list of member ID(s) not linked to UAN.
  • ऐसा करने से आपके सामने उन सभी कर्मचारियों कि सूची आ जाएगी जिनका एक PF अकाउंट है लेकिन उनके पास UAN नहीं है।

uan generate

  • आप जिस कर्मचारी का UAN बनाना चाहते है उस कर्मचारी को आप इस लिस्ट में से सेलेक्ट कर सकते है।
  • उस कर्मचारी से सम्बंधित PF अकाउंट आपके सामने आ जाएगा तथा एक बार आपको Search बटन पर क्लिक करना है।
  • PF portal पर उस कर्मचारी से सम्बंधित सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
  • कर्मचारी के बारे में जो भी जानकारी उपलब्ध नहीं है वो आपके द्वारा भरी जानी चाहिए जैसे employee’s exit date for EPF and EPS, exit reason आदि।
  • आप एक साथ अनेक कर्मचारियों की डिटेल्स डाल सकते हो तथा एडिट भी कर सकते हों।
  • सारी सही जानकारी डालने के बाद आप सम्बंधित कर्मचारी की Entries को सेलेक्ट करके Approve पर क्लिक कर सकते हो।
  • अब आपके सामने एक Window आएगी जिसमे लिखा होगा – Are you sure you want to save the member detail इसमें आपको OK  पर क्लिक करना है ।

uan generate

  • अब आपको स्क्रीन पर ऐसा लिखा मिलेगा – UAN has been successfully allocated for member(s), click here to view allocated UAN आपको अपने Employee का UAN देखने के लिए इसपे क्लिक करना है।
  • कई पुराने कर्मचारियों की बहुत सारी Details आपको पोर्टल पर नहीं मिलेगी। UAN Generate करने के लिए यह सारी डिटेल्स कर्मचारी की सहमति के साथ अपडेट करनी जरूरी है।
  • UAN Generate करने के बाद इसको Activate किये जाने की आवश्यकता पड़ती है। इसको activate करने की प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारे इस वीडियो को देख सकते है तथा इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

अगर आपको अभी भी इस आर्टिकल में चर्चा किये गए विषय से सम्बंधित कोई दुविधा है तो आप हमारे इस वीडियो को देख सकते है।

जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म  कैसे भरें ( हिंदी  में )

क्या आपका Employer भी आपकी KYC Approve नहीं कर रहा है तो ऐसी कंडीशन में आप क्या कर सकते है?
जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें – Employer is not approving kyc
Heena Siddique
Heena Siddique
Bibliophile. Turophile. Foodie. Tea enthusiast. Shopaholic. Sitcom addict. Movie buff.

1 COMMENT

Related Blogs

Financial Advisor

spot_img

Follow Us

163,762FansLike
467,897FollowersFollow
35,109FollowersFollow
4,089,574SubscribersSubscribe

Jagruk Investor

Jagruk Employees

In Andhra Pradesh, the Employee's State Insurance Corporation (ESIC) hospitals and dispensaries serve as integral components of the healthcare infrastructure, ensuring access to quality...

Don't Miss

Recent Comments