HomeGENERALESI कार्ड / पहचान कार्ड की पूरी जानकारी

ESI कार्ड / पहचान कार्ड की पूरी जानकारी

ESI Act एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जो प्रतिवर्ष लाखों भारतीयों को प्रभावित करती है। ESI Act के तहत मिलने वाली सभी सुविधाओं तथा फायदों को Track करने के लिए ही ESI Card या पहचान कार्ड की अवधारणा सामने आई।आज हम इस आर्टिकल में ESI Card के बारे में जानने की कोशिश करेंगे –

ESI Card क्या है?

ESI योजना की सुविधाओं जैसे medical benefits, funeral expenses, maternity and disablement benefits आदि का लाभ उठाने के लिए ESI कार्ड या पहचान कार्ड का उपयोग किया जाता है।

ESI कार्ड पर निम्नलिखित जानकारी प्राप्त की जा सकती है –

  • IP ( Insured Person ) Number
  • नाम
  • पिता का नाम
  • Address
  • Biometric Details
  • Photograph
  • Family photos

ESI Card के फायदे

एक Employee के नजरिये से इसके फायदे इस प्रकार है –

  • कर्मचारियों को इसके तहत 2 कार्ड मिलते है – एक खुद के लिए तथा एक परिवार के लिए। इन कार्ड्स की सहायता से आप ESI Act के तहत आने वाली Dispensaries से फ्री मेडिकल सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
  • यह एक केंद्रीय योजना है तथा इन कार्ड्स का उपयोग आप पूरे देश में कहीं भी कर सकते है।
  • Authentication की प्रक्रिया में फिंग़टप्रिंट का उपयोग किया जाता है जिससे इसमें फ्रॉड होने की कोई सम्भावना नहीं रहती।
  • यह कार्ड्स आपको केवल एक बार ही बनवाना पड़ता है तथा अगर आप अपनी कंपनी बदलते है तो भी इसी कार्ड का उपयोग कर सकते है।

एक Employer के नजरिये से इसके फायदे इस प्रकार है –

  • इसकी मदद से आसानी से ऑनलाइन ESI Returns को File किया जा सकता है।
  • इसके सहायता से किसी भी कर्मचारी की सारी जानकारी पता लगाई जा सकती है जैसे कौनसे कर्मचारी ने कौन कौन-सी सुविधाओं का लाभ उठाया है आदि।

ESIC के लिए इसके फायदे इस प्रकार है –

  • ESI पहचान कार्ड डुप्लीकेट डाटा को हटाकर पारदर्शिता को बढ़ाता है।
  • यह पूर्णतः डिजिटल है तथा इसका रखरखाव भी बहुत आसान है।

ESI कार्ड कैसे प्राप्त करें ?

Employee के लिए –

  • सबसे पहले अपने नियोक्ता से अपना Print Counterfoil प्राप्त करें। यह आपका ESI एप्लीकेशन फॉर्म है।
  • इसमें आपको केवल अपना हस्ताक्षर तथा अपने परिवार की फोटोज के आलावा कुछ नहीं भरना है।
  • इस फॉर्म को अपने Employer द्वारा सत्यापित करवा लीजिए।
  • इसके बाद अपने परिवार के सदस्यों सहित इस फॉर्म को लेकर नजदीकी ESIC ऑफिस चले जाइये जहां आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा।
  • आवेदन करने के 30 दिनों के भीतर आपको Courier द्वारा 2 कार्ड मिल जाएंगे या आप ESIC ऑफिस जाकर भी यह कार्ड्स प्राप्त कर सकते है।

नोट – अगर आपने अपना आधार कार्ड तथा अपने IP नंबर को लिंक कर रखा है तो आपको अपने परिवार के फोटोग्राफ्स की भी कोई जरूरत नहीं है।

Employers के लिए –

  • अपने Print Counterfoil को प्राप्त करने के लिए आपको ESIC Portal पर लॉगिन करके Print Counterfoil  के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आपकी कंपनी में काफी कर्मचारियों के पास पहचान कार्ड नहीं है तो आप ESIC ऑफिस जाकर वहां से एक अधिकारी को अपनी कंपनी में बुला सकते है जो आपके सभी कर्मचारियों के पहचान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर देगा।

इसके बारे में और ज्यादा जानने के लिए आप हमारे इस वीडियो को देख सकते है –

क्या आपका Employer भी आपकी KYC Approve नहीं कर रहा है तो ऐसी कंडीशन में आप क्या कर सकते है?
जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें – Employer is not approving KYC
अगर आप जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म के बारे में सरल हिंदी भाषा में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें –
Join the LLA telegram group for frequent updates and documents.
Download the telegram group and search ‘Labour Law Advisor’ or follow the link – t.me/JoinLLA
It’s FREE!
Heena Siddique
Heena Siddique
Bibliophile. Turophile. Foodie. Tea enthusiast. Shopaholic. Sitcom addict. Movie buff.

Related Blogs

Financial Advisor

spot_img

Follow Us

163,762FansLike
467,897FollowersFollow
35,109FollowersFollow
4,089,574SubscribersSubscribe

Jagruk Investor

Jagruk Employees

Creating fantasies about passive income or side business is our old fashioned way of dreaming. However, by providing services through your existing skillset, you...

Don't Miss

Recent Comments