क्या आप भी यह चाहते है कि आपके PF से सम्बंधित सारे काम ऑनलाइन ही हो जाए तथा आप अपने घर बैठे बिठाए स्मार्टफ़ोन पर ही इससे रिलेटेड सारी डिटेल्स देख सके?
तो ऐसा तभी हो सकता है जब आपको अपने UAN (Universal Account Number) के बारे में जानकारी हो।
इसके अलावा कोई भी कर्मचारी (Employee) जब अपने EPF खाते को access करना चाहता है तो UAN इस कंडीशन में भी बहुत उपयोगी है।
तो इस आर्टिकल में हम UAN से सम्बंधित सारी डिटेल्स के बारे में सीखेंगे। UAN के जनरेशन से लेकर इसके Activation तक कि सारी डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
Table of Contents
आधार कार्ड डिटेल्स से UAN जनरेशन
अगर आप अपने आधार कार्ड कि हेल्प से UAN Generate करना चाहते है तो इसके लिए आपका आधार कार्ड एक मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए ताकि आप OTP रिसीव कर सके।
अब हम UAN जनरेशन के स्टेप्स के बारे में चर्चा करेंगे।
Steps To Generate UAN
- सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर विजिट करे EPFO Unified Member Portal
- Login Tab के अंदर आपको एक विकल्प मिलेगा – Online Aadhar verified UAN Allotment
- इस पर क्लिक करें
- अपने आधार नंबर दर्ज करें तथा उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल एड्रेस पर OTP भेज दिए जाएंगे।
- अपने OTP दर्ज करे तथा DISCLAIMER CHECKBOX पर क्लिक करें फिर Submit पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको एक पेज दिखेगा जिसमे कुछ डिटेल्स पहले से भरी हुई मिलेगी बची हुई डिटेल्स भी आप भर दीजिए जैसे आपके मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, Marital Status , Qualifications आदि।
- अब आपके सामने एक Success पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना UAN दिखेगा।
अगर अभी भी आपको अच्छी तरह से समझ में नहीं आया है तो आप ये वीडियो देख सकते है जिसमे आपको step-by-step सारी बातें समझाई गई है।
Know Your UAN in Under 2 Minutes
कई बार हमारे साथ ऐसा होता है जब हमारा UAN Generation तो कम्पलीट होता है लेकिन हम अपना UAN नंबर भूल जाते है या फिर हमें इसकी Activation Status के बारे में जानना होता है।
तो अब हम ये डिसकस करेंगे कि केवल 2 मिनट्स में आप निम्नलिखित स्टेप्स कि सहायता से अपना UAN या इसकी एक्टिवेशन स्टेटस के बारे में कैसे जान सकते है।
- सबसे पहले इस लिंक को ओपन कीजिए EPFO Member Portal
- Sign-in ऑप्शन के निचे Know Your UAN Status पर क्लिक कीजिए
- इसकी बाद आपके पास इन तीनो में से कम से कम एक चीज होनी चाहिए – आपकी PF ID , आपका Aadhar Number या आपका PAN Number
Know Your UAN From Aadhar Number
- सम्बंधित पेज पर Aadhar विकल्प का चयन करे और उसके बाद अपने आधार नंबर दर्ज करें।
- अपनी अन्य सारी डिटेल्स दर्ज करें जैसे नाम, मोबाइल नंबर ( जो आधार कार्ड से लिंक है ) आदि।
- Get Authorization pin पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे I Agree पर क्लिक करे तथा OTP दर्ज करें ( जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ है )।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर अपने UAN तथा इसकी Activation Status की जानकारी मिल जाएगी।
“यहां ध्यान देने वाली बात ये है की ये Method तभी काम करेगी जब आपका आधार कार्ड आपके PF Account से Linked हो “
Know Your UAN From PAN Number
- अभी आपने जो तरीका अपनाया है उसी पेज पर PAN के विकल्प का चयन कीजिए और उसके बाद अपने PAN नंबर दर्ज कीजिए।
- अपनी अन्य सारी डिटेल्स दर्ज करें जैसे नाम, मोबाइल नंबर ( जो आपके पैन कार्ड से लिंक हो ) आदि।
- इसके बाद Get Authorization पिन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे I Agree पर क्लिक करे तथा OTP दर्ज करें ( जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ है )।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर अपने UAN तथा इसकी Activation Status की जानकारी मिल जाएगी।
Know Your UAN From PF MEMBER ID
- अभी आपने जो तरीका अपनाया है उसी पेज पर Enter Member ID के विकल्प का चयन कीजिए और उसके बाद अपने State का चयन कतरें तथा उसके बाद ये जानकारियां भरे – Establishment ID, Establishment Extension ( Always 000 ) and Member ID
- अपनी अन्य सारी डिटेल्स दर्ज करें जैसे नाम, मोबाइल नंबर ( जो आपके PF Account से लिंक हो ) आदि
- इसके बाद Get Authorization पिन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे I Agree पर क्लिक करे तथा OTP दर्ज करें ( जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ है )।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर अपने UAN तथा इसकी Activation Status की जानकारी मिल जाएगी।
अगर आप विस्तारपूर्वक सारी जानकारी जानना चाहते है तो इस वीडियो को जरूर देखे।
UAN के फायदे
- UAN की सहायता से आप अपने वर्तमान तथा पुराने सभी PF Accounts को Access कर सकते है अतः आपके सभी फंड्स तथा सेविंग्स की जानकारी रखने में UAN एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- UAN का उपयोग करते हुए आप ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से ही अपना PF Withdraw कर सकते है।
- PF Employees’ Portal के माध्यम से आप कभी भी अपने PF Account को ऑनलाइन Access कर सकते है तथा अपने PF Balance की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
- जब भी आपके PF Account में कुछ राशि जमा होगी तो आपको SMS के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी इसकी सहायता से आप अपने PF Payments तथा Savings की जानकारी रख सकते है।
जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म कैसे भरें ( हिंदी में )
Online UAN Activation Process Steps
- सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाए – EPFO
- मैन पेज के दाहिनी तरफ Important Links के निचे Activate UAN पर क्लिक करें।
इससे अगले पेज पर सारी Details भर दीजिए जैसे UAN, Member ID, Aadhar Number, PAN, Name, Date Of Birth, Mobile Number ( Registered with EPFO ), Email ID आदि।
Submit करने से पहले Captcha Code को भरना न भूले।
- अपनी सारी Details भरने के बाद Get Authorization Pin पर क्लिक कीजिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
- एक नया Webpage आपके सामने खुलेगा।
- इस पेज पर वो सारी जानकारी स्वतः ही दिखेगी जो अभी आपने भरी थी जैसे UAN, Date Of Birth, Mobile Number, Email ID आदि।
- अपनी सारी Details की जाँच करने के बाद Checkbox पर I Agree के लिए क्लिक कर दीजिए ।
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो OTP मिला है वो दर्ज कीजिए तथा Validate OTP And Activate Pin पर क्लिक कीजिए।
- जब आपका रजिस्ट्रेशन सफल जो जाएगा तो उसके बाद ये मेसेज दिखेगा – “Your UAN is activated. The Password is sent to your registered mobile number.”
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा अब आप भविष्य में Member Portal के माध्यम से अपने PAN तथा पासवर्ड का उपयोग करके अपने PF Account में लॉगिन कर सकते है।
अगर आप इस सारी प्रोसेस को लाइव देखना चाहतर है तो इस वीडियो को देख सकते है।
आधार कार्ड को UAN के साथ link करने के फ़ायदे
अपने आधार कार्ड को UAN के साथ लिंक करने के अनेक फायदे है आप अपना PF Balance तभी Withdraw कर सकते है जब आपका आधार आपके UAN के साथ लिंक हो और ये सरकार के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि ऐसा करने से सरकार सभी Individuals के बारे में एक एकीकृत जानकारी रख सकती है।
आधार को UAN के साथ लिंक करने के अनेक तरीके है –
- EPFO वेबसाइट की सहायता से
- आपके नियोक्ता (Employer) के माध्यम से
- UMANG app के माध्यम से
आधार को UAN के साथ लिंक करने का सबसे आसान और सबसे फ़ास्ट तरीका है – UMANG App के माध्यम से
यह App Android, iOS तथा Windows में उपलब्ध है तथा इसको उनकी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
Steps to Link Aadhaar With UAN
इन स्टेप्स की सहायता से आप अपने आधार कार्ड को UAN से लिंक कर सकते हो।
- UMANG App को open कीजिए तथा उसके बाद EPFO Services पर क्लिक करें अगर आपको ये विकल्प नहीं मिलता है तो Search Bar के उपयोग से आप इसको ढूंढ सकते है।
- इसके बाद eKYC Services पर क्लिक करें।
- इसके बाद Aadhar seeding विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप अपने UAN की सहायता से इसमें लॉगिन कर सकते है UAN दर्ज करने के बाद एक OTP आपके उस मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जो आपके EPFO Account से रजिस्टर्ड है।
- OTP दर्ज करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपने आधार तथा Gender सम्बंधित Details भरनी होगी।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक और OTP भेजा जाएगा।
- OTP दर्ज करें।
- अब आपका आधार आपके UAN के साथ सफलतापूर्वक link हो चूका है।
इसके आलावा UMANG App के अनेक फायदे है इसकी मदद से आप अपनी EPF पासबुक डाउनलोड कर सकते है तथा अपना EPF बैलेंस भी Check कर सकते है EPF सम्बंधित Claims भी कर सकते है इसके अलावा इस App की सहायता से आप कई अन्य सरकारी सेवाएं जैसे ESI , AICTE आदि का भी उपयोग कर सकते है।
अगर आप ये पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक जानना चाहते है तो इस वीडियो को जरूर देखे।
UAN Mobile Number Change
Also read about PF Is Not Tax-Free Anymore! | Budget 2021 Update and know about taxes on PF.
जब भी आप UAN का उपयोग करते है या इससे जुड़े हुए Accounts को ऑनलाइन access करना चाहते है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP जाता है लेकिन अगर आपका मोबाइल खो गया है या किसी कारणवश आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहते हैं तो इन स्टेप्स की सहायता से आप ऐसा कर सकते है –
Steps for UAN Mobile Number Change & UAN Password रिसेट
- सबसे पहले इस वेबसाइट को ओपन करें – Unified Member Portal
- Forgot Password के विकल्प पर क्लिक करें ( ये ऑप्शन आपको निचे दाहिनी तरफ मिल जाएगा )।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपके पुराने मोबाइल नंबर दिखाई देंगे तथा आपको विकल्प मिलेगा – ” Do you wish to send OTP on the above number? ” आपको NO पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका नाम, डेट ऑफ़ बर्थ तथा Gender से सम्बंधित जानकारी मांगी जाएगी सारे Details भरने के बाद आप आगे क्लिक कर सकते है।
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर या फिर Pan नंबर भरना होगा भरने के बाद आप आगे क्लिक कर सकते है।
- अगर आपके द्वारा दर्ज की गई सारी Details सही है तथा आपके UAN अकाउंट के साथ Match हो रही है तो आपके सामने एक नया मोबाइल नंबर जोड़ने का ऑप्शन आ जाएगा इसमें अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Get OTP पर क्लिक करें।
- आपके नए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा OTP दर्ज करने के बाद Verify पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने New UAN Password का ऑप्शन आएगा इसको भरने के बाद Confirm जरूर करे तथा इसके बाद Submit पर क्लिक करें।
- आपका UAN Password सफलतापूर्वक चेंज हो चूका है।
- नए पासवर्ड की पुष्टि करने के लिए आप Homepage पर जाकर अपने नए UAN नंबर तथा नए पासवर्ड की सहायता से Sign-in कर सकते है अगर आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर लेते है तो आपको अपना नया मोबाइल नंबर भी वहा दिख जाएगा।
Steps to Just Reset UAN Mobile नंबर
- अगर आपको अपना UAN पासवर्ड पता है तथा आप केवल अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने UAN अकाउंट में Sign-in करना होगा।
- इसके बाद आपको Contact Details पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी चेंज करने का विकल्प दिखाई देगा। सम्बंधित चेकबॉक्स पर क्लिक कीजिए तथा आवश्यक डिटेल्स भर दीजिए और इसके बस Get Authorization Pin पर क्लिक कीजिए ।
- इसके बाद आपके वर्तमान मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा OTP दर्ज करने के बाद Verification हो जाएगा तथा आप अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है ।
- इसी प्रकार आप अपनी ईमेल आईडी भी चेंज कर सकते है ।
- अगर आप सारी प्रोसेस विस्तारपूर्वक जानना चाहते है तो ये वीडियो जरूर देखे ।
क्या आपका नियोक्ता (Employer) UAN या PF नंबर के माध्यम से आपकी Service History जान सकता है?
अनेक कर्मचारियों के मन में एक सामान्य प्रश्न रहता है की क्या उनका नियोक्ता अपने कर्मचारी की Service History जान सकता है? आधार कार्ड या UAN से जुडी कौन-कौनसी जानकारी एक नियोक्ता के पास उपलब्ध रहती है? क्या नियोक्ता सभी भूतकाल के रेकॉर्ड्स देख सकता है? अगर वर्तमान नियोक्ता के पास UAN से सम्बंधित access नहीं है तो क्या वह एक नया UAN Generate कर सकता है ?
तो इस पैराग्राफ में हम ऐसे ही कुछ प्रश्नो का उत्तर देने की कोशिश करेंगे ।
Basic Service History Accessible
PF Employer Portal में लॉगिन करने के बाद एक नियोक्ता अपने सभी सक्रिय कर्मचारियों से सम्बंधित निम्नलिखित डिटेल्स देख सकता है। Dashboard Drop-Down List में ये सारी जानकारी देखी जा सकती है Active Member Tab पर Show All Employees पर क्लिक करने के बाद ये सारी जानकारी देखी जा सकती है –
- UAN number
- PF member id
- Name
- Gender
- Date of birth
- Date of joining
- Father or husband’s name and relation
- Marital status
- Mobile number
- Email id
- Aadhaar number
- PAN number
- Bank account number
- Nomination status
Member Profile
Member Drop-Down List पर क्लिक करने के बाद जब Member Profile विकल्प पर क्लिक करते है तो नियोक्ता अपने कर्मचारी के UAN नंबर की सहायता से ये सारी डिटेल्स देख सकता है –
- Member id
- Name
- Date of birth
- Gender
- Father or husband’s name and relation
- Mobile number
- International worker status
- Qualification
- Differently-abled status
- Nomination status and nominee
- Date of joining
- Marital status
- Email id
- Monthly wages on joining
Missing Details
एक नियोक्ता अपने कर्मचारी की निम्नलिखित Missing details देख सकता है नियोक्ता इसको देख सकता है तथा अपडेट भी कर सकता है ।
- Date of joining EPF
- Date of joining EPS
- Gender
- Date of birth
- Qualification
- Marital status
- Father or husband’s name and relation
Previous Employment Service History
नियोक्ता ( एम्प्लायर ) जब डैशबोर्ड पर जाकर Member Service Details का चयन करता है तो इसमें कर्मचारी की कर्मचारी की भूतपूर्व Service History देखीं जा सकती है अगर कर्मचारी ने अपना UAN नंबर दे रखा है ।
निचे फोटो में आपको केवल एक ही पंक्ति दिखाई दे रही है इसका मतलब कर्मचारी ने इससे पहले केवल एक ही जगह रोजगार किया है या फिर उसने केवल एक ही बार PF का फायदा उठाया है ।
यह ध्यान देने वाली बात ये है कि एक नियोक्ता UAN की सहायता से अपने किसी भी कर्मचारी कि भूतपूर्व सर्विस हिस्ट्री देख सकता है ।
निचे फोटो में हम देख सकते है कि एक कर्मचारी के 4 भूतपूर्व रोजगारो के बारे में दिखाया गया है ।
इसमें UAN, Member id, Establishment id, Establishment name, Date of joining and Date of exit आदि के बारे में देखा जा सकता है।
अगर वर्तमान नियोक्ता को UAN नहीं दिया जाए तो?
अगर कोई कर्मचारी अपने नियोक्ता को UAN नहीं देता है तो इस कंडीशन में नियोक्ता एक नया UAN Generate करने कि कोशिश करेगा। ऐसा करने के लिए नियोक्ता को Member Registration portal पर जाना होगा तथा इसमें Previous Employment के विकल्प के सामने NO का विकल्प चयन करना होगा। जब नियोक्ता KYC डिटेल्स भरेगा तथा आधार नंबर देने के बाद इसको Save करेगा तो एक Error दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा कि “Given Aadhaar number is already linked to the given UAN”
तो अगर आप चाहते है कि आपके नियोक्ता को आपके बारे में जानकारी नहीं मिलनी चाहिए तथा आप आधार कार्ड देकर नया UAN Generate करवाना चाहते है तो ऐसा संभव नहीं है। अगर आपका पुराना UAN आधार से Linked है तो नया UAN Generate नहीं होगा तथा आपकी सारी डिटेल्स भरने के बाद आपके नियोक्ता को आपका UAN नंबर दिख जाएगा तथा इस UAN नंबर के माध्यम से आपका नियोक्ता आपके बारे में सारी डिटेल्स देख सकता है ।
सारी जानकारी विस्तारपूर्वक जानने के लिए आप हमारे इस वीडियो को देख सकते है।
अगर आप कुछ महत्वपूर्ण Documents तथा पफ सम्बन्धी नए उपदटेस जानना चाहते है तो LLA के टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है – https://t.me/JoinLLA
FAQs
UAN (Universal Account Number) एक 12 अंकों का यूनिक नंबर है जो आपके सभी PF खातों को जोड़ता है। यह आवश्यक है क्योंकि इसके माध्यम से आप अपने PF खातों को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं, और PF से संबंधित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। UAN के बिना आप अपने PF फंड्स को सही से ट्रैक नहीं कर पाएंगे।
UAN जनरेट करने के लिए आपको EPFO की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड की मदद से प्रक्रिया शुरू करनी होगी। आधार नंबर दर्ज करके OTP प्राप्त करें, और आवश्यक विवरण भरें। प्रोसेस को पूरा करने के बाद, आपको UAN मिल जाएगा। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए वेबसाइट और UMANG ऐप का भी उपयोग किया जा सकता है।
UAN को आधार से लिंक करने से आप अपने PF बैलेंस को ऑनलाइन देख सकते हैं, फंड्स को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं, और बिना किसी दिक्कत के PF निकाल सकते हैं। इसके अलावा, इससे सरकार के लिए आपकी जानकारी को एकीकृत रूप से ट्रैक करना भी आसान हो जाता है। यह प्रक्रिया UMANG ऐप से भी की जा सकती है।
यदि आप अपना UAN नंबर भूल जाते हैं, तो EPFO Member Portal पर जाकर “Know Your UAN Status” विकल्प का उपयोग करें। आधार, PAN, या PF Member ID से जानकारी दर्ज करके OTP प्राप्त करें और अपना UAN नंबर और उसकी एक्टिवेशन स्टेटस जानें। यह प्रक्रिया केवल तभी सफल होगी जब आपका आधार आपके PF अकाउंट से लिंक हो।
UAN के साथ मोबाइल नंबर बदलने के लिए EPFO की वेबसाइट पर जाएं और “Forgot Password” विकल्प चुनें। नई जानकारी भरें और नया मोबाइल नंबर दर्ज करें। OTP के माध्यम से वेरीफाई करें और नया पासवर्ड सेट करें। अगर आपको UAN पासवर्ड पता है, तो सीधे “Contact Details” में जाकर मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।
हां, नियोक्ता आपके UAN के माध्यम से आपका सेवा इतिहास देख सकता है। PF Employer Portal के माध्यम से नियोक्ता आपके UAN से जुड़ी जानकारी जैसे कि नाम, जन्मतिथि, पिछले रोजगार की जानकारी आदि देख सकता है। यदि UAN पहले से आधार से लिंक है, तो नया UAN जनरेट नहीं किया जा सकता, जिससे नियोक्ता को आपकी सभी जानकारी मिल सकती है।